menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Darta Hu Mai

Bharghuatong
morris_5801huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरे से कहने में डरता हूँ मैं

कैसे ये दिल का कहें?

कहने को कह दूँ, पर डरता हूँ मैं

कि शायद ये दोस्ती ना रहे

एक पल आएगा

जब हम हिम्मत कर कह दिए

या एक पल आएगा

जब तुम हमको भी ये कह दिए

अब तू ही बता, हम क्या अब करें

आ, देख ले मेरे दिल में ज़रा

तेरे लिए सिर्फ़ प्यार है भरा

सच बोल दूँ, पर कुछ तो बता

कुछ ऐसा भी कर

और इस दिल को बहला

एक पल आएगा

जब हम हिम्मत कर कह दिए

या एक पल आएगा

जब तुम हमको भी ये कह दिए

अब तू ही बता, हम क्या अब करें

मुश्किल है कहना तुमसे ये क्यूँ?

उड़ता चला मैं तो तुम भी चलो

मुश्किल है कहना तुमसे ये क्यूँ?

उड़ता चला मैं तो तुम भी चलो

मुश्किल है कहना तुमसे ये क्यूँ?

उड़ता चला मैं तो तुम भी चलो

(Oh, Bharg, cooked another one)

Nhiều Hơn Từ Bharg

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích