menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kitne Dino Ke Baad Mile Ho - Aandolan

Bollywood Melodies scrapehuatong
𝐋🔥𝐔🔥𝐂🔥𝐈🔥𝐅🔥𝐄🔥𝐑࿐😈huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
Female

कितने दिनों के बाद मिले हो

ज़रा बताओ मुझे, सनम

कितने दिनों के बाद मिले हो

ज़रा बताओ मुझे, सनम

"इतने दिन तुम कहाँ रहे?

इतने दिन तुम कहाँ रहे?"

Male

कितने दिनों के बाद मिले हो

पूछ रहा है ये मौसम

इतने दिनों के बाद मिले हो

पूछ रहा है ये मौसम

"इतने दिन तुम कहाँ रहे?

हाँ, इतने दिन तुम कहाँ रहे?"

Male

एक दिन भी ऐसा ना गया

मैंने तुझे याद ना किया हो

हाँ, एक दिन भी ऐसा ना गया

मैंने तुझे याद ना किया हो

एक पल भी ऐसा ना रहा

मैंने तेरा दर्द ना लिया हो

जान-ए-मन, अब मुझसे दूर ना जाना

Female

कितने दिनों के बाद मिले हो

ज़रा बताओ मुझे, सनम

Male

कितने दिनों के बाद मिले हो

पूछ रहा है ये मौसम

Female

"इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Male

हाँ, इतने दिन तुम कहाँ रहे?"

Female

मेरी तो सुबह और शाम

तेरे इंतज़ार में कटी है

मेरी तो सुबह और शाम

तेरे इंतज़ार में कटी है

तनहा जुदाई की घड़ी

तेरे हसीं प्यार में कटी है

साथिया, फिर मुझे यूँ ना तड़पाना

Male

कितने दिनों के बाद मिले हो

पूछ रहा है ये मौसम

Female

कितने दिनों के बाद मिले हो

ज़रा बताओ मुझे, सनम

Male : "इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Female इतने दिन तुम कहाँ रहे?"

Male : हाँ-हाँ-हाँ, इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Female : इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Male : हाँ, इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Female : इतने दिन तुम कहाँ रहे?

Nhiều Hơn Từ Bollywood Melodies scrape

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Kitne Dino Ke Baad Mile Ho - Aandolan của Bollywood Melodies scrape - Lời bài hát & Các bản Cover