menu-iconlogo
huatong
huatong
bunnysagar-matt-jaao-cover-image

Matt Jaao

Bunny/Sagarhuatong
snoop722huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मत्त जाओ मत्त जाओ

के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम

मत्त जाओ मत्त जाओ

मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम

मत्त जाओ मत्त जाओ

जुदाई से सके इतना दम नहीं

तुम जाओगे तो रहेंगे हम नहीं

बड़ा रोयेंगे ना सोएंगे

और फिर तोड़ देंगे दम

मत्त जाओ मत्त जाओ

के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम

मत्त जाओ

कोई गम है तो बाट लो

ख़फ़ा हो गर तो डाट लो

मगर ये ना कहो हमसे

अकेले उमर काट लो

मेरी आँखों मैं तो देखो

कितना रो रहे हैं हम

उठ के जा रहे हो तुम

के पागल हो रहे हैं हम

मेरे हो जो मेरा सोचो

इक बारी कम से कम

मत्त जाओ मत्त जाओ

के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम

मत्त जाओ

तुमको मिल जायेंगे हजार ओ सागर

हम ना कर पाएंगे अब प्यार ओ सागर

बुरी है ये बहुत दुनिया

तू मुझपे ​​क्यू तरस ना खाए

तुम ही बदल जाओगे तो फिर हम कह जायेंगे

ना घर तोड़ो ना यूं छोड़ो

करो थोड़ी सी शरम

मत्त जाओ मत्त जाओ

के मैं और गम अकेले हम मर जायेंगे सनम

मत्त जाओ मत्त जाओ

मुझे समझो या समझाओ कि तुमको मेरी है कसम

मत्त जाओ मत्त जाओ

Nhiều Hơn Từ Bunny/Sagar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích