menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Lata Ka Sapna

Darzihuatong
rosebudluv2004huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जा, ना तू कभी आ

ये, तेरा भला

ओह लता, छोड़ सपना

चली आ, जीना तोह सज़ा

हाँ, बदला है समां

क्यों, गुमसुम भला

अलविदा, अब तोह मुस्कुरा

बता, पीछा है छूटा

तुमने, तुमने ना जाना

ये गीत पुराना

होता है क्या

जीना, सीखा था मैंने कभी

भूलूंगी अब ना कभी

तो मुल्ज़िम हूँ क्या?

गा, गाना तू ये गा

ला, नज़रें झुका

सोच क्या, घर बसा

चुप, बातें ना बता

हाँ, तू तो घबरा

आ रहा, कितना मज़ा

सपने ना देख, लता

वरना, हो लापता

तुमने, तुमने ना जाना

ये गीत पुराना

होता है क्या

जीना, सीखा था मैंने कभी

भूलूंगी अब ना कभी

तो मुल्ज़िम हूँ क्या?

Nhiều Hơn Từ Darzi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích