menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dil Ke Arman Ansuon Mein Bah Gaye

Deepika Padukonehuatong
sanjohnsonhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

ज़िंदगी एक प्यास बनकर रह गयी

ज़िंदगी एक प्यास बनकर रह गयी

प्यार के क़िस्से अधूरे रह गए

प्यार के क़िस्से अधूरे रह गए

हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

शायद उनका आख़्हिरी हो यह सितम

शायद उनका आख़्हिरी हो यह सितम

हर सितम यह सोचकर हम सह गए

हर सितम यह सोचकर हम सह गए

हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

ख़ुद को भी हमने मिटा डाला मगर

ख़ुद को भी हमने मिटा डाला मगर

फ़ास्ले जो दरमियाँ थे रह गए

फ़ास्ले जो दरमियाँ थे रह गए

हम वफ़ा करके भी तनहा रह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

दिल के अरमां आँसुओं में बह गए

Nhiều Hơn Từ Deepika Padukone

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Dil Ke Arman Ansuon Mein Bah Gaye của Deepika Padukone - Lời bài hát & Các bản Cover