menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

मुझे तुने दाता बहुत कुछ दिया है

DevotionalTv(Vandana)huatong
𝓥𝓪𝓷𝓭𝓪𝓷𝓪𝓜𝓸𝓽𝓮🎸MFC2🎸huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
गीत:- मुझे तुने दाता बहुत कुछ दिया है

गायिका:- शुभांगी जोशी

YouTube channel:- Soulful Music - BK Songs

*सौजन्य:- Devotional Tv (वंदना)*

मुझे तुने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

मुझे तुने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

मुझे तुने भगवन बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी, ज़माने में क्या थी औकात मेरी।

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी, ज़माने में क्या थी औकात मेरी।

मुझे तुने जीने के काबिल किया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

मुझे तुने जीने के काबिल किया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

किया कुछ नही है शरमसार हूँ मैं, तेरी रहमतो की तलबगार हूँ मैं।

किया कुछ नही है शरमसार हूँ मैं, तेरी रहमतो की तलबगार हूँ मैं।

दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

तेरी रहमतो का इशारा ना होता, तो दुनिया मै मेरा गुजारा न होता।

तेरी रहमतो का इशारा ना होता, तो दुनिया मै मेरा गुजारा न होता।

उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

उसे क्या कमी जो तेरा हो गया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

मुझे तुने दाता बहुत कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है।

*सौजन्य:- Devotional Tv (वंदना)*

Nhiều Hơn Từ DevotionalTv(Vandana)

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích