menu-iconlogo
logo

Bholi Si Surat

logo
Lời Bài Hát
हम्म भोली सी सूरत

आँखों में मस्ती

आय हाय

अरे भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

दूर खड़ी शर्माए

आय हाय

एक झलक दिखलाये कभी

कभी आँचल में छुप जाये

आय हाय

मेरी नज़र से तुम देखो तो

यार नज़र वो आये

भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

दूर खड़ी शर्माए

आय हाय

एक झलक दिखलाये कभी

कभी आँचल में छुप जाये

आय हाय

मेरी नज़र से तुम देखो तो

यार नज़र वो आये

भोली सी सूरत

आँखों में मस्ती

आय हाय

हम्म ला ला ला आ आ आ ला ला ला

आ आ आ ला ला ला

हम्म लड़की नहीं है वो जादू है

और कहा क्या जाये

रात को मेरे ख्वाब में आई

वो जुल्फें बिखराए

आँख खुली तो दिल चाहा

फिर नींद मुझे आ जाये

बिन देखे ये हाल हुआ

देखूं तो क्या हो जाए

भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

दूर खड़ी शर्माए

आय हाय

एक झलक दिखलाये कभी

कभी आँचल में छुप जाये

आय हाय

मेरी नज़र से तुम देखो तो

यार नज़र वो आये

भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

आय हाय

ल ल ल ला ला ला

ल ल ल ला ला ला

ल ल ल ला ला ला

ला ला ला हो हो हो आ आ आ

आ आ आ ला ला ला

हम्म सावन का पहला बादल

उसका काजल बन जाए

मौज उठे सागर में जैसे

ऐसे कदम उठाये

रब ने जाने किस मिट्टी से

उसके अंग बनाये

छम से काश कहीं से

मेरे सामने वो आ जाए

भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

दूर खड़ी शर्माए

आय हाय

एक झलक दिखलाये कभी

कभी आँचल में छुप जाये

आय हाय

मेरी नज़र से तुम देखो तो

यार नज़र वो आये

भोली सी सूरत आँखों में मस्ती

दूर खड़ी शर्माए

आय हाय

आय हाय

Bholi Si Surat của Dil To Pagal Hai - Lời bài hát & Các bản Cover