menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe

Dilip Shadangihuatong
stef-brenhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जिसने भी तेरे कदमो पे सर को झुकाया है

मेरे शिरडी वाले बाबा तूने गले से लगाया है

ओ बाबा तेरे कदमो पे करता हूँ फ़रियाद मैं

सारे जहान ने ठुकराया तो आया तेरे पास मैं

करुणा का सागर तू दया का भण्डार है

माँ की ममता तू ही पिता का प्यार है

मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

(ॐ साई राम)

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे

हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे

(शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे)

शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे

ऐ मालिक जिसने भी तेरा नाम ही लिया है

तूने उसका सारा घर भर दिया है

अंधे को दिखाया तूने लंगड़े को दौड़ाया है

उजड़ी हुई दुनिया तूने फिर से बसाया है

मेरी नैया बीच में किनारा चाहिए

ऐ बाबा मुझे बस इतना सहारा चाहिए

अंधेरों में जैसे चिराग रहे

(ॐ साईं राम)

हो अंधेरों में जैसे चिराग रहे

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

एक ही जगह साँचा सारे संसार में

सब कुछ मिल जाता है तेरे दरबार में

सोया हुआ नसीब फिर से जाग जाता है

भुत प्रेत दुष्टों का साया भाग जाता है

साजो सिकंदर न दुनिया का कमाल दे

ऐ मालिक मेरी झोली में इतना ही डाल दे

हे चाहे धन दौलत न पास रहे

(ॐ साईं राम)

हे चाहे धन दौलत न पास रहे

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

(शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे)

शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे

जिसको भी मेरे बाबा तुझ पर ऐतबार है

उसके लिए तो हर दिन मानो एक त्यौहार है

तू ही बाबा भोला है तू ही बाबा मौला है

किसी ने मसीहा तुझको तो किसी ने नानक जी बोला है

तुझको आता देना बाबा मुझको आता लेना

मेरे लिए बाबा बस इतना ही कर देना

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

(ॐ साईं राम)

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे

हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे

(शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे)

शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे

(साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे)

साई बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे)

शिरडी वाले तू हमेशा मेरे पास रहे

Nhiều Hơn Từ Dilip Shadangi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe của Dilip Shadangi - Lời bài hát & Các bản Cover