menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
सुनो-सुनो, दुनिया वालों

ये रिश्ता बड़ा निराला है

दो बंदों की story है ये

एक जीजा, एक साला है

क्या बताएँ हम कितना परेशान हैं

धोखाधड़ी से मेरी ले ली हाय, जान है

क्या बताएँ हम कितना परेशान हैं

धोखाधड़ी से मेरी ले ली हाय, जान है

कभी तू आगे, मैं पीछे

एक-दूजे को हम खींचें

Tom and Jerry के जैसा

अपना याराना है थोड़ा

पड़ गया मेरे पीछे जासूस निगोड़ा (जासूस निगोड़ा)

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा

(दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा) दुम दबा के देखो दौड़ा

लग गया मेरे पीछे ये बावला घोड़ा

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा

(दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा) दुम दबा के देखो दौड़ा

अपनी अलग ही शान है प्यारे, अपना अलग style है

कान फटें तो फट जाने दो, पर होंठों पे smile है

जब-जब अपनी चलती है, तेरी क्यूँ इतनी जलती है?

मैं अपनी की तारीफ़ करूँ, जब मुझ में talent multi है?

मैं तुझ पे blame नहीं करता हूँ

क्योंकि तू तेरे dad की ग़लती है

(तुझ पे blame नहीं करता हूँ)

(क्योंकि तू तेरे dad की ग़लती है)

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा

(दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा) दुम दबा के देखो दौड़ा

लग गया मेरे पीछे ये बावला घोड़ा

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा

(दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा) दुम दबा के देखो दौड़ा

पड़ गया मेरे पीछे जासूस निगोड़ा (जासूस निगोड़ा)

दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा

(दौड़ा-दौड़ा, दौड़ा-दौड़ा) दुम दबा के देखो दौड़ा

Nhiều Hơn Từ Divya Kumar/Mohsin Shaikh/Javed-Mohsin

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích