menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chabi Kho Jaye - Deep House Mix

Dj Rink/Lata Mangeshkar/Shailender Singhhuatong
simonwalkerhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
बाहर से कोई अन्दर न आ सके

अन्दर से कोई बाहर न जा सके

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

तेरे नैनों नै के भूल भुलैय्लैया में

बॅबी खो जाये

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

तेरे नैनों नै के भूल भुलैय्लैया में

बॅबी खो जाये

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

आगे हो घनघोर अन्धेरा

बाबा मुझे डर लगता है

पीछे कोई डाकू लुटेरा

हूँ.. क्यों डरा रहे हो

आगे हो घनघोर अन्धेरा

पीछे कोई डाकू लुटेरा

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो

सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो

हम तुम, कहीं को जा रहे हों

और रस्ता भूल जाये

ओ हो

हम तुम, कहीं को जा रहे हों

और रस्ता भूल जाये

तेरी बईया के झूले में सइयां

बॅबी झूल जाये

हम तुम, एक कमरे में बन्द हों

और चाभी खो जाये

आ हा आ हा आ आ

Nhiều Hơn Từ Dj Rink/Lata Mangeshkar/Shailender Singh

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích