menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jane Kahan Mera Jigar Gaya Ji - Remix

DJ Shilpi Sharma/M. G. Sreekumar/Mohammed Rafihuatong
mlavoie9338huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़ी बड़ी अँखियों से डर गया जी

अरे जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़ी बड़ी अँखियों से डर गया जी

कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया

कहीं मारे डर के चूहा तो नहीं हो गया

कोने कोने देखा न जाने कहाँ खो गया

कोने कोने देखा न जाने कहाँ खो गया

यहाँ उसे लाए काहे को बिना काम रे

जल्दी जल्दी ढूँढो के होने लगी शाम रे

यहाँ उसे लाए काहे को बिना काम रे

जल्दी जल्दी ढूँढो के होने लगी शाम रे

जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़ी बड़ी अँखियों से डर गया जी

कोई उल्फ़त की नज़र ज़रा फेर दे

कोई उल्फ़त की नज़र ज़रा फेर दे

ले ले दो चार आने जिगर मेरा फेर दे

ले ले दो चार आने जिगर मेरा फेर दे

ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तकरार से

चलो चलो थाने बताएं जमादार से

ऐसे नहीं चोरी खुलेगी तकरार से

चलो चलो थाने बताएं जमादार से

जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी

अभी अभी यहीं था किधर गया जी

किसी की अदाओं पे मर गया जी

बड़ी बड़ी अँखियों से डर गया जी

Nhiều Hơn Từ DJ Shilpi Sharma/M. G. Sreekumar/Mohammed Rafi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích