menu-iconlogo
logo

Kar Lenge Bhai

logo
Lời Bài Hát
नाम 47 है, नाम 47 है

गाली के Ghalib हैं

ज़ालिम है, काली कवाली के वालिद हैं

घर वाले बोले, ये खाना नहीं खाता

बड-बड -बड करता है, गाना नहीं गाता

Headphone लगाएगा, सब करे side में

गाने सुनते सुनते आ जाती माता

नहीं चाहिए तेरी सलाह

भाई तेरा बहुत ज्यादा ढीट है

करूंगा job, या खोलूंगा shop

तेरे बाप कराई मुझे b tech?

नहीं ना, नहीं ना, नहीं ना, तो तेरे को क्या?

सलाह के साथ पेसे दे रहे हो क्या?

मेरे घर का खर्चा करता तो बोल

नहीं तो तू मत बता, मुझे मेरी औकात

भाई भाई भाई भाई इक idea दूँ

अगले गाने में दे गालियाँ तू

माँ की कसम खा रहा हूँ famous हो जाएगा

मैं खुद कर लेता, पर खाली हाथ हूँ

हो हो, भाई ओ, क्या सुनके मानेगा माई ओ?

कर के तू छोड़ेगा psycho भाई को, side हो

नाम 47 है, काम के कारिज़ है

हाथों मैं खारिज है, करी जो तूने सिफारिश

तो सारी गुजारिश है, खारिज है

करता तू मेहनत है कम है, मेहनती हम

तू फैलता, पहले थे हम

दिखता जितना, उतना है नहीं आसान

तो रहने दे, रहने दे, भैन के अंग

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे

जो भी बोला Fotty seven ने सारी

सारी बातें मुझको सच्ची लगी

तेरी love story सुनके लोगों को लगता

कि तेरे हत्थे बड़ी मच्छी फसी

उसकी पक्की सखी लगी हक्की-बक्की

और बांकी भी सब मुंह बना रहे हैं

जिस काम मैं ले दे के थोडा सा माहिर हूँ

उसमे भी टाँगे अड़ा रहे हैं

Rhyming कह रही है कि- मुझको fashion से गा

Feeling से गा, aggression से गा

मोटी chain और locket मगा ले

Side cap डाल, अबे थोड़े passion से गा

पर मुझको पता है कि कैसे मैं करके

Salary से, किस्तों के पैसों में भरके

ना shopping से, ना किसी cafe में coffee से

ख़ुशी है मिलती, अल्फाजों से लड़के

जिसका भी इलाका, इलाके में आ के

Rap ऐसे करने का पाठ पढ़ा के

बता के बड़ा के दिनानी सजाके

मैं निकलूंगा studio से येला तो गा के

तो भागोगे सालो तुम, नज़रें बचा के

कि ऐसे गाने बना, वैसे गाने बना

जाने जा, जा, जा, अपनी शा में गा, वहाँ फिकर ना कर

दुनियाँ गा दूँ तो, तो तुझमे और मुझमे फर्क ही क्या?

Same pattern copy test करूँ तो

अलग दिखने वाला तरक्की क्या है?

जिससे ना सीखो, वो सबक ही क्या है

नमक की थैली में सर्फ दिखता है

तेरा नमक, तेरा बर्फ दिखता है

मुझे क्या पता कि तरक्की क्या है?

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे

लौंडे कलेशी है, लौंडे में तेजी है

इन लौंडे के हड्डी में देशी घी

ये लौंडे जो खोदे तो JCB

लौंडो की चर्बी को आदत ना A.C. की

लौंडों की PT भी आई है college में

Number नहीं आये पर कमी नहीं knowledge में

Java की coding में, फसता तो

Hoarding ना लागती है

अब dollar है साथ, और, गाँधी जी wallet में आये

तेरा-मेरा नाम छोड बेटा

पूछ कैसे मुझसे लेते हाथ छोड़ बेटा

गाल हो या गाने दूँ मैं छाप छोड़ बेटा

करूँ भाग-दौड़, क्यूंकि मेरा साफ़ बहुत बेटा

तेरी टांग तोड़ देता

पर जिनका ना चलता दिमाग, उनके ही चलते हैं हाथ

हाथ का साथ नहीं, हाथ पे लात नहीं

सीखा मैंने काफी देर के बाद तो

खैर मना, ना बैर मना

वो मीठे तू गाने तो ज़हर बना

कुछ लोगों की आदत है भेड़ बनाओ

और अपनी तो आदतें रह रहना

सीधा तिहाड से बाहर

ना कि ये बर्फीले होड़ ये पिघलेंगे नहीं

चेहरे से तेरे ये scars

जो चांटे मैं दे दूंगा चार, तो निकलेंगे नहीं

इनको तो जब मर्ज़ी धर लेंगे

फर्जी ये खुदकी तरक्की को सर लेंगे

बांकी को पैसे उड़ने दो गाडी पे

लम्बी हो planning तो, सोचो की घर लेंगे

ध्यान से

खर्चो को ज्यादा का love है

खुद भी जो सीखो जो रहना सिखाते

समझे ना तुझको तो काफी दुखेगा

पर दुःख भी छुपा, हंसता चेहरा दिखेगा

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, कर लेंगे, कर लेंगे

क्या? कर लेंगे, बोलेंगे