menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri Aan Bhagwan

Geeta Dutt/Vasant Desaihuatong
omullandetjhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
मेरी आन भगवान मेरी आन भगवान

कण कण से लड़ी है

उनसे भी आज लड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी

मेरी आन भगवान देखो अपने के दुःख जो छुपाओगे मुख

तो आपस की राड बढ़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी मेरी आन भगवान

हमने तो सुना है बड़ो के मुख से

अपने बालको से उनको भी प्यार है

हमने तो सुना है बड़ो के मुख से

अपने बालको से उनको भी प्यार है

फिर क्यों भूलते हो सबके के पिता

फिर क्यों भूलते हो सबके के पिता

कुछ हमारा भी तुम पे अधिकार है

कुछ हमारा भी तुम पे अधिकार है

लड़खड़ाते है पाव लड़खड़ाते है पाव

और देख रहे तुम क्या ये नय्या भवर में लड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी मेरी आन भगवान

मेरी पलकों का तोड़ किनारा

लगी बहने जो आँसू की धारा

मेरी पलकों का तोड़ किनारा

लगी बहने जो आँसू की धारा

तेरी धरती बचेगी तेरा अंबर बहेगा

बह जायेगा आँगन तुम्हारा

मेरी सुनके भगवन मेरी सुनके भगवन

तूने दिया नहीं ध्यान जबान मेरी किससे लड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी

मेरी आन भगवान मेरी आन भगवान

कण कण से लड़ी है उनसे भी आज लड़ेगी

मेरी बात तुम्हे रखनी पड़ेगी

मेरी आन भगवान

Nhiều Hơn Từ Geeta Dutt/Vasant Desai

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích