menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Isharon Isharon Mein

Harish Moyal/Aishwarya Pandithuatong
philsmith5032huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
इशारों इशारों में दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

निगाहों निगाहों में जादू चलाना

मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

इशारों इशारों में दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

आ आ आ आ

आ आ आ आ

मुहब्बत जो करते हैं वो

मुहब्बत जताते नहीं

धड़कने अपने दिल की कभी

किसी को सुनाते नहीं किसी को सुनाते नहीं

मज़ा क्या रहा जब की खुद कर लिया हो

मुहब्बत का इज़हार अपनी ज़ुबां से

इशारों इशारों में दिल लेने वाले

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

Nhiều Hơn Từ Harish Moyal/Aishwarya Pandit

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích