menu-iconlogo
huatong
huatong
hassan-jahangir-kis-naam-se-pukaru-cover-image

Kis Naam Se Pukaru

Hassan Jahangirhuatong
iou920188huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

क्यों तुमको देखते ही

दिल खो गया हमारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

क्यों तुमको देखते ही

दिल खो गया हमारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

देखो अजीब कितनी

चाहत के सिलसिले है

मेहफ़ूज़ हो रहा है

पहले भी हम मिले है

दुनिया में प्यार करने

हम आ गए दोबारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

क्यों तुमको देखते ही

दिल खो गया हमारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

तुम ख्वाब ए ज़िन्दगी की

ताबीर बनके आये

मेरे तसवुरों की

तस्वीर बनके आये

आहि चुके हो जब तुम

जाना नहीं दुबारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

क्यों तुमको देखते ही

दिल खो गया हमारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

क्यों तुमको देखते ही

दिल खो गया हमारा

किस नाम से पुकारू

क्या नाम है तुम्हारा

Nhiều Hơn Từ Hassan Jahangir

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích