menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jab Deep Jale Aana, Jab Shaam Dhale Aana

Hemlata/Yesudashuatong
mmekphuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना

संकेत मिलन का भूल न जाना

मेरा प्यार ना बिसराना

जब दीप जले आना ...जब शाम ढले आना

मैं पलकन डगर बुहारूंगा

तेरी राह निहारूंगा

मैं पलकन डगर बुहारूंगा

तेरी राह निहारूंगा

मेरी प्रीत का काजल तुम

अपने नैनों में मले आना

जब दीप जले आना ...जब शाम ढले आना

जहां पहली बार मिले थे हम

जिस जगह से संग चले थे हम

जहां पहली बार मिले थे हम

जिस जगह से संग चले थे हम

नदिया के किनारे आज उसी

अमवा के तले आना

जब दीप जले आना ...जब शाम ढले आना

नी रे ग, रे ग, म ग रे स स नी

प प म, रे ग, स नी स ग प म प

नित सांझ सवेरे मिलते हैं

अ..अ..अ..अ.अअ......

F नित सांझ सवेरे मिलते हैं

उन्हें देखके तारे खिलते हैं

F नित सांझ सवेरे मिलते हैं

उन्हें देखके तारे खिलते हैं

लेते हैं विदा एक दूजे

से कहते हैं चले आना

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना

Nhiều Hơn Từ Hemlata/Yesudas

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích