menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aashiquii Kaa Gum

Himesh Reshammiya/salman alihuatong
mypain4uhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तुम्हारी मोहब्बत में हम

तुम्हारे ज़र खरीद ग़ुलाम हो चुके हैं

हर जगह तुम्हारे लिए बदनाम हो चुके हैं

आशिकी का गम हम पिये जा रहे

आशिकी का गम हम पिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

आशिकी का गम हम पिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

चन्ना वे तेरे लिये रात भर

हम तो पिये जा रहे

चन्ना वे तेरे लिये रात भर

हम तो पिये जा रहे

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

लिये जा रहे

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

लिये जा रहे

कितनी चोट दिल पे हम लिये जा रहे

कितनी चोट दिल पे हम लिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

यारी तेरी मेरी

है अतरंगी यारा

तुझसे मेरी दुनिया

है सतरंगी यारा

तेरे इश्क़ में हम अपने ही

दिल से मात खा रहे

दिल से मात खा रहे

चन्ना वे तेरे लिये रात भर

हम तो पिये जा रहे

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

लिये जा रहे

कितनी चोट दिल पे हम लिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

आशिकी का गम हम पिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

मेरे आसमान का

तू है चाँद और तारा

जग से कह दिया है

तू है सिर्फ हमारा

तेरे इश्क़ में हम अपने ही

दिल से मात खा रहे

दिल से मात खा रहे

चन्ना वे तेरे लिये रात भर

हम तो पिये जा रहे

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम

लिये जा रहे

कितनी चोट दिल पे हम लिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

आशिकी का गम हम पिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

तेरा नाम लेकर हम जिये जा रहे

Nhiều Hơn Từ Himesh Reshammiya/salman ali

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích