बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
ऐसा ये नाता दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पायेंगे
रब से मांगा है की तुमको मर के भी हम चाहेंगे
खोकर मैं तुझको आवारा हो गया
दिल जो था मेरा तुम्हारा हो गया
तुम्हारा हो गया
सालों का रिश्ता अंजा अं ना हो गया
तुमसे मिले थे हां जमाना हो गया
मिलने को तड़पे बेगाना हो गया
दिल मेरा धड़के जमाना हो गया
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा
रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा
दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा
बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा
रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा
ऐसा ये नाता दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पायेंगे
रब से मांगा है की तुमको मर के भी हम चाहेंगे
खोकर मैं तुझको आवारा हो गया
दिल जो था मेरा तुम्हारा हो गया