menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
(You know that, baby, you're mine)

(You know that, baby, you're mine)

क्यूँ तू ना मानती है मेरी बातें?

जब कहूँ मैं तुझसे आके

"तेरे सिवा ना कोई था, है, ना ही रहेगा

दिल में आके इस-क़दर जो मुझको जाने, पहचाने"

ना जाने मेरा मन क्यूँ है बहका, मुझसे है कहता

"तू है जहाँ, है मेरी दुनिया भी वहीं"

दिल ये बेसबर बड़ा है, तेरे पीछे पड़ा है

जाने ना क्या हुआ है तेरे दीवाने को

मेरी बातें ना माने, ढूँढे मिलने के बहाने

देती बेवजह तू ताने तेरे दीवाने को

मैं पहले भी खोया-खोया रहता था, जब से है देखा तुझे, हुआ पूरा पागल

मेरा दिन भी तू, मेरी शाम तू, मेरे बारिशों का तू बादल

मैं जानता नहीं, मानता नहीं, प्यार सभी कुछ होता

पर वादा है मेरा, बहने दूँ मैं ना तेरी आँखों का काजल

ये तेरा दीवाना, जानाँ, तुझसे है कहता

"तू है जहाँ, है मेरी दुनिया भी वहीं"

दिल ये बेसबर बड़ा है, तेरे पीछे पड़ा है

जाने ना क्या हुआ है तेरे दीवाने को

मेरी बातें ना माने, ढूँढे मिलने के बहाने

देती बेवजह तू ताने तेरे दीवाने को

कैसी ख़ामोशियाँ हैं

तूने कुछ ना कहा है

है क्या छिपा मन में तेरे?

दिल ये बेसबर बड़ा है, तेरे पीछे पड़ा है

जाने ना क्या हुआ है तेरे दीवाने को

मेरी बातें ना माने, ढूँढे मिलने के बहाने

देती बेवजह तू ताने तेरे दीवाने को

दिल ये बेसबर, ये बेसबर बड़ा है

तेरे पीछे (पीछे), हाँ, पीछे पड़ा है

दिल ये बेसबर (हाँ, बेसबर), ये बेसबर बड़ा है

जाने ना क्या हुआ है तेरे दीवाने को

Nhiều Hơn Từ Iqlipse Nova/ADITYA VERMA

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích

Dil Besabar của Iqlipse Nova/ADITYA VERMA - Lời bài hát & Các bản Cover