menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Baaliyan

Ishaan Rox/Aksharhuatong
easternpromiseshuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

अब याद मुझे रास्ते वो

जिन रास्तो पे वादो की बिछती लड़ी

हाँ कर देते वादे क्यों

करू यादें भी रिश्ते की बिखरी पड़ी

दिखो ना अब पास में क्यों

क्या हो बात अब मुद्दे भी मिलते नहीं

समेट रखी यादें युं

खुल जाए जो हवाओं की लहर चली

हर वक़्त मैं सख़्त हुँ लगता रहा

बचा अंदर से धूल में दिख ना सका

घिरा लोगों के बीच में खुद से कभी

ना ये समझेंगे सोच के लिख ना सका

तुझे देखना दुखी क्यों ये ख्वाइश बनी

ऐसा सोचना मेरा भी तो जायज़् नहीं

जब बटोरता हिस्से मैं दिल के कभी

लग जाए ये सोच भी कायर नहीं

बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

मेरे ख्वाबों से तू अब चली गई

मेरे नाम का तुझमें वास नहीं

मेरी ख्वाइशें अब बची नहीं

मेरे दर्द का तुझे एहसास नहीं

इसी दर्द को सोचके हसने लगा

फिर सोच के बोझ में मरने लगा

मिली ख़ुशी तेरे जाने से अब क्यों मुझे

इस झूट का मुझपे विकार नहीं

खाई कसमें जो सारी अब झूठी बनी

तेरे आने का मुझे इंतज़ार नहीं

एक पल में जो मुझसे थी दूरी करी

मेरे खुशियों पे तेरा अधिकार नहीं

वो लम्हे जो काटे थे प्यार के

किसी दुनिया में चर्चे हज़ार थे

अपने, वो कह रहे मुझको संभाल के

मैं घुट रहा हुँ खुदसे ही हार के

मिले सांप से जो प्यार वो अब आपसे न मिले

बस तन्हाइयोँ की यहाँ रातें बची

खुली आँख सोया रात ताकी ख्वाब में ना दिखे

मेरी तक़दीर की यहाँ पे अब लाश-ए-बिछी

बोला जान, मिला अपमान मुझे

रहा कदमों में कैसे इस औरत के?

करूँगा हासिल मैं ऐसा मुक़ाम

की तु जले देख मुझे अपने बिना उस शौहरत में

बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

बालियाँ करे परेशान नहीं

अब वो मुक़ाम नहीं मेरा

होठो पे अब तेरा नाम नहीं

लगे इल्ज़ाम भी हैना

Nhiều Hơn Từ Ishaan Rox/Akshar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích