जो होता है, क्यूँ होता है?
लेकिन हो जाता है
हो, लेकिन हो जाता है
जिससे भी दिल मिलता है
वो मिल कर खो जाता है
खो जाता है, खो जाता है
जब भी मौसम लहराता है
क्या जाने, क्या हो जाता है
हो-हो, जब भी मौसम लहराता है
क्या जाने, क्या हो जाता है
फूलों की क्यारी में कोई काँटे बो जाता है
बो जाता है, बो जाता है
कोई सितारे छू लेता है
कोई सितारे छू लेता है
कोई सितारे छू लेता है
किसी को वक़्त सज़ा देता है
हाँ, किसी को वक़्त सज़ा देता है
मंज़िल आँखों में होती है, रस्ता खो जाता है
खो जाता है, खो जाता है