menu-iconlogo
logo

Kalaakaar

logo
Lời Bài Hát
सर पे चढ़ता रहता ये सुरूर हैं

कलाकार कलाकारी या फिर पैसों का मजदूर हैं

काबिल कितने सारे फिर क्यूँ ज्यादातर मजबूर हैं

क्यूँ डूबता इंसान जबकि पाक ये फितूर हैं

मेहनत में कमी नही

हौसले में नमी नही

24 घण्टे डूबा रहता grind कभी थमी नही

कामयाबी के दरवाजे पे मैं रोज देता दस्तक

रोकना चाहता मुझे तो फिर रोक आखिर कब तक

तेरे इरादों में खोट हैं

मेरे इरादों में नोट हैं

Hiphop की सोच हैं

तेरी ही team के लोग हैं

करते approach हैं

मुझे जो सुनते रोज हैं

तेरे ही सर पे बोझ हैं

Substitute से भरी पड़ी तेरी फ़ौज हैं

मेरे खिलाफ तू करेगा जितनी बातें

उतनी मेरी मौज हैं

येह

Publicity बस दिखता सबको

ना दिखता काम

जब तक तू famous नही

तब तक तू बनके रहता आम

Views ना दिखते तो समझते साला फालतू हैं

गाने चलने लगते तो चाटेंगे साले सुबह शाम

गलतियाँ खुदमे

ये निकालेंगे मुझमे खराबी

नशे में खुद ये

कहना चाहतें हैं मुझको शराबी

सुनते ये सब बनते फिर जैसे ना खबर जरा वि

करके इनके कानों को कैद मिलती मुझे आज़ादी

चालबाज़ी हमसे फिर तो consequency अलग bro

Lyrics की हो बातें फिर तो dominancy अलग bro

मंजिल मेरे नज़र में ये मेंहनत के नतीजे

और अब पैसे भी हैं जेब में

मिलता confidency अलग bro

खाता ना में तरस bro

आता जब beat पे

कभी ना week में

करूँ release तो चले repeat में

गाने मेरे चरस bro

अलग ही vibe हैं versatile हैं

असली लोग और असली hype हैं

बचपन से ruff n tuff

ना चाहिए ज्यादा ख़ातिरदारी है

टेढ़ी सोच उल्टे काम पे लगाते बाजी

हटके करना कुछ हमेशा मेरा भाई star

बनना छोड़, अब सितारों के बीच करनी आतिशबाजी

येह

तो फ्री के shows सामने लाना मत

Exposure �**� गा*ड़ में

यहाँ हमको तुम सिखाना मत

Artist रहके भूखा हँसता चेहरा रख के stage पे

Struggle की बातें आके यहाँ हमको तुम बताना मत

हाँ चाबी किसके हाथ में और कर रहा misuse कौन

किसमे ज्यादा talent हैं और million views कौन

मेहनत करते सारे पर तुम देखो बनता news कौन

और famous होते बेवकूफ तो असली बेवकूफ कौन

God सुनने वालों को प्यार haters को अकल देना

Change पूरा scene की किसी की पकड़ में ना

कहते थे music करता तो यहाँ से निकल मेरा भाई

अब इस शहर को भी top पे ना लाया तो नाम ही बदल देना

Jtrix

K City

Sub Space on the beat

येह

You know we do it for

Hip hop hip hop hip hop

You know we do it for

Hip hop hip hop hip hop