menu-iconlogo
logo

Insaan Bann

logo
Lời Bài Hát
पैसा और शोहरत कभी काफ़ी नई

नफ़रत से मिलती नफ़रत खुशियाँ आती नई

दो पल की ज़िंदगी मे देखा इतना की अब

लगता जैसे कुछ भी साला बाकी नई

ज़िंदगी सर्कस है यहा पे सारे जोकर

हेस्ट रहते आयेज लोग पीच्चे बोझ धो कर

सबकी ज़िंदगी है तकलीफ़ों से ही भारी

तो ना खरॉच उसको कर मदद भला इंसान होकर

वो कर जिससे लोग याद रखे तुझे

मरने के बाद भी च्चाले तेरा नाम लेके दूजे

वो भी ज़िंदगी है किस काम की

अगर हर समय तुझे बस अपनी खुशियाँ

और अपनी ही परेशानी सुझे

कल हो ना हो

आज जो मिला है तो

खुदसे और दूसरो से बस

इंसानियत के नाते होड़

बुरा ना सोच आयेज पोोच

दूजे के भी रास्ते खोज

एक दूसरे का सहारा बन ना बन किसी पे बोझ

ज़रा देख अपने आस पास का मंज़र

जात के है नाम पे चलाते लोग खंजर

बन चुका व्यापार इनको जान की कोई कीमत नई

इंसान ही सबसे बेहतर

और इंसान ही सबसे बदतर

सिर हड्द हो चुकी है सरहद पे

कब तक चलेंगी जुंग इन घाव के कोई मलम नई

लिख सके जो ढंग से आज ऐसी कलाम नई

क्योकि अब आज़ादी के मतलब से किसिको मतलब नई

तू इंसान बॅन

सोच को दबा इससे पहले सोच दबोच ले

तू इंसान बॅन

साथ रह हुमेशा ना है बड़ी चीज़ पैसा

तू इंसान बॅन

सोच को दबा इससे पहले सोच दबोच ले

तू इंसान बॅन

साथ रह हुमेशा ना है बड़ी चीज़ पैसा

बिक गयी है सोच तेरी

क्यूकी भड़का तू भड़काने से

जाने अंजाने मे

आया तू बहकावे मे

माना जो भी कहते गये

घूम हुआ शोर शराबो मे

दिखे ना असली चेहरे

जो च्छूपे हुए थे इन नक़ाबो मे

अब है संदूक तुम्हारे कंधो पे

गोलियाँ चलाई आख के बंदूक तुम्हारे कंधो पे

घायल तेरे अपने तो

ये खून तुम्हारे पंजो में

अब मुझको तू बता दे क्या हासिल हुआ इन दंगो से

समझदार को इशारा काफ़ी

तूफान मे फेज़ हुए मांझी को किनारा काफ़ी

हर एक खबर को

तेरी सोच का सहारा काफ़ी

क्यूकी कुछ लोगो को

बस एक पैसे का लिफ़ाफ़ा काफ़ी

सच बोलने वालो के मूह पे लगाया टाला

पहले था शक़

अब तो पूरा डाल ही है दिखता काला

सबको पता है

चारो ओर ना इंसाफी है

पर जब तक खुद है सेफ

वही हुमारे लिए काफ़ी है?

तू इंसान बॅन

सोच को दबा इससे पहले सोच दबोच ले

तू इंसान बॅन

साथ रह हुमेशा ना है बड़ी चीज़ पैसा

तू इंसान बॅन

सोच को दबा इससे पहले सोच दबोच ले

तू इंसान बॅन

साथ रह हुमेशा ना है बड़ी चीज़ पैसा