menu-iconlogo
logo

Labon Ko (Reprise)

logo
Lời Bài Hát
तेरे एहसासों में, भीगे लम्हातों में

मुझ को डूबा, तिश्नगी सी है

तेरी अदाओं से, दिलकश ख़ताओं से

इन लम्हों में ज़िंदगी सी है

हया को ज़रा भूल जाओ

मेरी ही तरह पेश आओ

खो भी दो ख़ुद को तुम

रातों में मेरी, रातों में मेरी

रातों में मेरी, रातों में...

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम, मुझे अब बताओ

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम, मुझे अब बताओ

हाँ, तेरी पनाहों में, रहना चाहूँ मैं इन निगाहों में

डूब जाऊँ मैं तेरी बाँहों में, भर ले मुझे, आराम दे

तेरी ही राहों में, चलना चाहूँ मैं तेरी आहों में

जलना चाहूँ मैं तेरी बाँहों में, भर ले मुझे, आराम दे

तेरे जज़्बातों में, महकी सी साँसों में

ये जो महक संदली सी है

दिल की पनाहों में, बिखरी सी आहों में

सोने की ख़्वाहिश जगी सी है

चेहरे से चेहरा छुपाओ

सीने की धड़कन सुनाओ

देख लो ख़ुद को तुम

आँखों में मेरी, आँखों में मेरी

आँखों में मेरी, आँखों में...

(लबों को लबों पे सजाओ)

(क्या हो तुम, मुझे अब बताओ)

लबों को लबों पे सजाओ

क्या हो तुम, मुझे अब बताओ

हाँ, तेरी पनाहों में, रहना चाहूँ मैं इन निगाहों में

डूब जाऊँ मैं तेरी बाँहों में, भर ले मुझे, आराम दे

तेरी ही राहों में, चलना चाहूँ मैं तेरी आहों में

जलना चाहूँ मैं तेरी बाँहों में, भर ले मुझे, आराम दे

Labon Ko (Reprise) của JalRaj - Lời bài hát & Các bản Cover