menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Odh Li Chunariya

Jatin/Lalithuatong
urani1umhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

तेरे प्यार में डूब गए हैं

हम खुद को ही भूल गए हैं

ओ, मेरे दिलदार

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या

प्यार किया तो डरना क्या?

जब प्यार किया तो डरना क्या?

ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की

ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की

चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या

प्यार किया तो डरना क्या?

ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

तनहा-तनहा था ये दिल, खोया-खोया था ये दिल

बेचैनी का आलम था, सूना मन का आँगन था

जब से तुम हो मिले, मिट गए सब गिले

जब से तुम हो मिले, मिट गए सब गिले

मैंने भी ये तय किया है

आएगी तेरी डोली मेरे ही अँगना

ओढ़ ली चुनरिया तूने मेरे नाम की

चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या

प्यार किया तो डरना क्या?

ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

तौबा-तौबा ये आँखें, कहती हैं १००-१०० बातें

जाने कैसा जादू है, मेरा दिल बेकाबू है

रब से जब माँगा, बस तुझे माँगा

रब से जब माँगा, बस तुझे माँगा

प्यास की बिंदिया चमका दे तू

मुझको कंगन पहना दे तू

कर दे शगुन, सजना

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

चाहे दुनिया जो भी सोचे, हमको करना क्या

प्यार किया तो डरना क्या?

ओ, जब प्यार किया तो डरना क्या?

ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की

Nhiều Hơn Từ Jatin/Lalit

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích