menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
पल एक पल में ही थम सा गया

तू हाथ में हाथ जो दे गया

चलूँ मैं जहाँ जाए तू, दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू

हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया

हँसूँ मैं जब गाए तू, रोऊँ मैं, मुरझाए तू

भीगूँ मैं, बरसाए तू, साथिया

साया मेरा है तेरी शकल

हाल है ऐसा कुछ आजकल

सुबह मैं हूँ, तू धूप है

मैं आईना हूँ, तू रूप है

ये तेरा साथ ख़ूब है, हमसफ़र

तू इश्क़ के सारे रंग दे गया

फिर खींच के अपने संग ले गया

कहीं पे खो जाएँ चल, जहाँ ये रुक जाए पल

कभी ना फिर आए कल, साथिया

एक माँगे अगर, १०० ख़्वाब दूँ

तू रहे ख़ुश, मैं आबाद हूँ

तू सबसे जुदा-जुदा सा है

तू अपनी तरह-तरह सा है

मुझे लगता नहीं है तू दूसरा

पल एक पल में ही थम सा गया

तू हाथ में हाथ जो दे गया

चलूँ मैं जहाँ जाए तू, दाएँ मैं तेरे, बाएँ तू

हूँ रुत मैं, हवाएँ तू, साथिया

Nhiều Hơn Từ Javed-Mohsin/Kunaal Vermaa/Shreya Ghoshal

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích