menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zindagi Ek Haseen Raag Banke

JINUhuatong
SajuAlexander1huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

गुनगुनाती है यीशु की महिमा

पंछी भी…. एक ही सुर में

गाती है तेरी प्रशंसा

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

गुनगुनाती है यीशु की महिमा

पंछी भी…. एक ही सुर में

गाती है तेरी प्रशंसा

है है है है सिर्फ तू ही मसीहा

हो हो, हो, हो तेरी प्रशंसा

है है है है सिर्फ तू ही मसीहा

हो हो, हो, हो तेरी प्रशंसा

अंधियारे के इस भवर में

आशा का दीप तू ने जलाया

एक भटके हुए राही को

निराशा से आशा दिलाया

मेरे होठों पे है तेरी… हंसी

ज़िंदगी है तेरे दम पे मसीह

मेरे होठों पे है तेरी… हंसी

ज़िंदगी है तेरे दम पे मसीह

पल जो आया है मेरे ज़िंदगी में

इनको है सजाया सिर्फ तूने

जो नाम…. है मिला मुझको,

अपना नाम जोड़ा सबसे पहले।

हंसते गाते चले जाएंगे हम

बस तेरा नाम लेके ज़िंदगी भर

हंसते गाते चले जाएंगे हम

बस तेरा नाम लेके ज़िंदगी भर

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

गुनगुनाती है यीशु की महिमा

पंछी भी….एक ही सुर में

गाती है तेरी प्रशंसा

ज़िंदगी एक हसीन राग बनके

गुनगुनाती है यीशु की महिमा

पंछी भी….एक ही सुर में

गाती है तेरी प्रशंसा

हैं हैं हैं हैं सिर्फ तू ही मसीहा

हो हो, हो, हो तेरी प्रशंसा

हैं हैं हैं हैं सिर्फ तू ही मसीहा

हो हो, हो, हो तेरी प्रशंसा

Nhiều Hơn Từ JINU

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích