menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
एक हो गए हम और तुम

हम्मा हम्मा हम्मा

तो उड़ गयी नींदे रे

हे हम्मा

एक हो गये हम और तुम

तो उड़ गयी नींदे रे

और खनकी पायल मस्ती में

तो कंगन

याई ये

ये पहली बार मिले

तुमपे ये दम निकले

तुमपे ये जवानी धीरे धीरे

मद्धम मचले रे

हम्मा हम्मा

हम्मा हम्मा हम्मा

हे हम्मा हम्मा

हम्मा हम्मा हम्मा

मुझे डर इस बात का है बस

के कहीं न ये रात निकल जाए

मेरे इतने भी पास तू आ मत

कहीं मेरे हाथों से ना बात निकल जाए

बोलूँगा सच मैं जो दे तू इजाज़त

सबर भी अब करने लगा बगावत

जुल्फें हैं ज़ालिम और आँखें हैं आफत

लगता है होने वाली है क़यामत

मत तडपा ऐसे तू

ना कर नाइंसाफी

जो गलती करने वाला हूँ मैं

उसके लिए पहले से ही मांगता हूँ माफ़ी

खिली चांदनी जैसा ये बदन

जनम मिला तुमको

मन में सोचा था जैसा रूप तेरा

आया नज़र हमको

सितम खुली खुली

ये सनम गोरी गोरी

ये बाहें करती है यूं

हमें तुमने जब गले लगाया

तो खो ही गए हम

हम्मा हम्मा

हम्मा हम्मा हम्मा

हे हम्मा हम्मा

हम्मा हम्मा हम्मा

एक हो गए हम और तुम

हम्मा हम्मा हम्मा

तो उड़ गयी नींदे रे

हे हम्मा

हम्मा

Nhiều Hơn Từ Jubin Nautiyal/A.R. Rahman/Badshah/Shashaa Tirupati

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích