menu-iconlogo
logo

Khushiyaan Bator Lo

logo
Lời Bài Hát
ज़िंदगी ज़िंदगी सारी

तेरे संग हैं बितानी

दिल ये झूमे तेरे ही गुनगुनाने से

तू मेरी साँसों का हिस्सा

जैसे बादल और ये पानी

हँसता हूँ मैं तेरे ही मुस्कुराने से

ऐसे थामें, के ना छोड़े

रिश्तों की हम डोरियों को

कह रही हैं हवा, "ग़म की बातें छोड़ दो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

"क़ीमती है ये पल, इनका रंग ओढ़ लो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

कह रही हैं हवा, "ग़म की बातें छोड़ दो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

"क़ीमती है ये पल, इनका रंग ओढ़ लो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो"

मेरा जो भी सफ़र है (हो)

तेरे संग उम्र भर है (हो)

दूरी तो उस आसमाँ ने लिखी ही नहीं (लिखी ही नहीं)

तेरी वजह से उजाले (हो)

राहों में बिखरे हुए हैं (हो)

रातों के मौसम ना आए, दुआ बस यहीं (बस, बस यहीं)

रिश्ता है जो तेरा-मेरा, सूरज में जैसे सवेरा

क़िस्मत मेरी तेरी आँखों के सितारों में

तू जीने का ज़रिया जैसे, प्यार का है तू दरिया जैसे

तुझको रखूँ अपनी बाहों के किनारों में

यादों से हम भरते जाए दिल की तिजोरियों को

कह रही हैं हवा, "ग़म की बातें छोड़ दो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

"क़ीमती है ये पल, इनका रंग ओढ़ लो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

कह रही हैं हवा, "ग़म की बातें छोड़ दो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो" (ख़ुशियाँ बटोर लो)

"क़ीमती है ये पल, इनका रंग ओढ़ लो"

"ख़ुशियाँ बटोर लो"

(ख़ुशियाँ बटोर लो)

(ख़ुशियाँ बटोर लो)

(ख़ुशियाँ बटोर लो)

(ख़ुशियाँ बटोर लो)

Khushiyaan Bator Lo của Jubin Nautiyal/Kumaar/Amit Trivedi - Lời bài hát & Các bản Cover