menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Saiyyan (Lofi Flip)

Kailash Kher/Vibiehuatong
monie0698huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हीरे मोती मैं ना चाहूँ

मैं तो चाहूँ संगम तेरा

मैं तो तेरी, सैयां तू है मेरा

सैयां सैयां

तू जो, छू ले, प्यार से आराम से मर जाऊं

आजा, चँदा, बाहों में तुमें ही गुम हो जाऊँ मैं,

तेरे नाम में खो जाऊं

सैयां सैयां

सैयां सैयां

मेरा दिल खुशी से झूमें, गायें रातें

पल-पल मुझे डुबाए जाते-जाते

तुझे जीत-जीत हारूं ये प्राण-प्राण वारूँ

हाय ऐसे मैं निहारू तेरी आरती उतारूँ

तेरे नाम से जुड़े है सारे नाते

सैयां सैयां

ये नरम-नरम नशा है, बढ़ता जाए

कोई प्यार से घुंघटिया, देता उठाये

अब बावरा हुआ मन

जग हो गया है रोशन

ये नयी-नयी सुहागन

हो गयी है तेरी जोगन

कोई प्रेम की पुजारन मन्दिर सजाये

सैयां सैयां

Nhiều Hơn Từ Kailash Kher/Vibie

Xem tất cảlogo