menu-iconlogo
huatong
huatong
kalyanjianandji-ja-re-ja-o-harja-cover-image

Ja Re Ja O Harja

Kalyanji–Anandjihuatong
wileyman1huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
हो आ आ

जा रे जा

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी

दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

तुझको आँखों में भर के

तुझको आँखों में भर के

मर गई मैं तुझपे मर के

पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी

जा रे जा

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी

दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

ओ ओ ओ ओ

तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी हाय

छोड़ के दुनिया सारी हो

लोगों ने कितना समझाया मैंने एक ना मानी मेरी

मति गई थी मारी

यूँ न कोई मरे

यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे हो

हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारी

जा रे जा

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी

दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

ओ ओ ओ ओ

बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने तुझे

सौँप दिया जीवन को ओ

जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये वैसे

जान सकी ना तेरे मन को

फिर भी चाहा तुझे

फिर भी चाहा तुझे तू ना समझा मुझे हो

बन के पहेली रह गई प्रीत हमारी

जा रे जा

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी

दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

तुझको आँखों में भर के

तुझको आँखों में भर के

मर गई मैं तुझपे मर के

पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी

जा रे जा

जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी

दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी

Nhiều Hơn Từ Kalyanji–Anandji

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích