menu-iconlogo
huatong
huatong
karmadeep-kalsi-lena-mera-naam-cover-image

Lena Mera Naam

Karma/Deep Kalsihuatong
morgmhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
काली सीरत, गोरी सूरत

थे कितने पास, हो गए दूर अब

माना लोग हैं काफी तेरे पास

लेकिन जब हो किसी अपने की जरूरत

तब तू लेना मेरा नाम

कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास

तू लेना मेरा नाम

जब दुनिया लगने लगे ये अनजान

तब तू लेना मेरा नाम

सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम

कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम

जब तुझको लगे हो गई party over, या

जब बैठे अकेले तू हो के sober, या

जब आँखें लाल हो रो के, या

जब आँसू आए तेरे दिल से हो कर, या

जब खुद को लगे तू उदास

जब लगे कोई ना है पास

जब किसी अपने से तू खाए धोखा

जब तू खुद खाएगी दिल पे ठोकर

तब तू लेना मेरा नाम

कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास

तू लेना मेरा नाम

जब दुनिया लगने लगे ये अनजान

तब तू लेना मेरा नाम

कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास

तू लेना मेरा नाम

जब दुनिया लगने लगे ये अनजान

तब तू लेना मेरा नाम

सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम

कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम

Nhiều Hơn Từ Karma/Deep Kalsi

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích