menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mujhko Mila - Bonus Track

Karun/Adil/Chaar Diwaarihuatong
pheonixneahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ये जो तू मेको WhatsApp पे smiling photo भेज के

और फिर Instagram पे

"भाई, ज़िंदगी में दुख ही दुख है, मौत का इंतज़ार कर रहा हूँ"

ये सब करता है ना, bro

तो मैं confuse हो जाता हूँ, bro

कि ये बंदा सच में ख़ुश है, या extremely बकचोद है

या बस मज़े ले रहा है सब की

Yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ

लटका है दिल में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला

Yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ

लटका है दिल में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला

शर्तें हैं क़बूल मुझे, मंज़ूर मुझे फ़ितूर

बस घूर मुझे, देखती रह

बक, बक, बक, बातें पेलती रह

अपने सारे बेक़सूर मुझसे खेलती रह

झेलती रह, मोहे दूर धकेलती रह

पास आ मेरे, जला दे, बस सेंकती रह

सेंकती तू तो मेरा तपन बढ़ा

तापमान जो गिरा, मेरा कफ़न चढ़ा

मुझे अपना बना, चाहे झूठ बता

झूठ ही सही, कुछ बोल, मुझे छेड़ती रह

छेड़ने से क्या हुआ है?

पलकें फ़ड़कने लगीं, धड़कन सा धड़के समाँ

रौनक ये चेहरे की देखी जो, तुझपे फ़िदा

जान-ए-जाँ, हाँ, जान-ए-जाँ, हाँ

मुझे ढीठ कह लो (मुझे ढीठ कह लो)

मुझे ढीठ कह लो (मुझे ढीठ कह लो)

मुझे ढीठ कह लो, मुझे कुछ भी कह लो

मेरे साथ रह लो, ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਰਹ ਲੋ

मेरे हाथ से प्यार का फूल ले लो

मेरा गुलदस्ता, मेरे फूल ले लो

मेरी रंजिशें (रंजिशें), मेरी रंजिशें

मेरी ख़्वाहिशें (ख़्वाहिशें, ख़्वाहिशें), मेरी ख़्वाहिशें

सेंके बदन, घूमे कागा तेरा

कैसा तपन, तूने बाँधा मेरा

हूँ ना नहीं तेरे क़ाबिल, तू बता

कौन सही? मेरे साथ चलती जा, जान-ए-जाँ

Yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ

लटका है दिल में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला

Yeah, सर से सरकी ज़मीं, पैरों तले आसमाँ

लटका है दिल में कहीं, जिस दिन तू मुझको मिला

Nhiều Hơn Từ Karun/Adil/Chaar Diwaari

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích