menu-iconlogo
huatong
huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
तेरा यूँ आना, यूँ मुस्कुराना, लगता है, मानो, चैन खोने लगा है

तेरा यूँ आना, आकर ना जाना, क्यूँ अनजाना-सा डर भी लगने लगा है?

तेरा यूँ आना उन कमरों में फ़िर, क्यूँ दीवाना-सा-पन भी बढ़ने लगा है?

तेरा यूँ आना, यूँ मुस्कुराना, लगता है, मानो, चैन खोने लगा है

कल आने वाला क्यूँ मुझसे पूछे, "मैं तेरा क्या बनूँ?"

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

पीछा ना छोड़े मेरा तेरी ये नज़र

लगे तू साथ चले, निकलूँ जिधर

काफ़ी sweet तू, क़ाबू करे टशन मेरा

Sunrays तू, मैं जाऊँ ना पिघल

तेरे साथ मुझे life लगे simple

Stabilise, baby, चाहिए नहीं gimbal

तेरे सामने मैं बन जाता singer

Confused हूँ मैं, अब तक क्या single?

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

आँखों की मस्ती से इशारे हो गए

बात करी तो दीवाने हो गए

समाँ चले तेरे संग थोड़ा धीरे-धीरे

अब जाने का वक़्त है तो करी मैंने book cab

Phone देखा उसका तो open था WhatsApp

और बातें चल रही उसकी Udbhav से

ये लम्हें तेरे साथ में जो बिताए

यूँ रहना चाहूँ, सपने भी हैं सजाए

तेरी इन बातों का ही है असर

जो दुनिया-भर के सुख भी मैंने हैं पाए

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

ਦੂਰ ਨਾ ਜਾਵੇ ਮੈਥੋਂ, ਸੋਹਣੀਏ

ਹੱਥ ਮੇਰਾ ਫੜ ਲੈ, ਮੇਰੀ ਹੀਰੀਏ, ਹੀਰੀਏ

Nhiều Hơn Từ Karun/Toorjo Dey/Nanku/Barf

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích