menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

In Haseeno Mein

Kaushikhuatong
alimamu2huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
इन हसीनो में पर्दे की रसम

बाकी रहे बाकी रहे

इन हसीनो में पर्दे की रसम

बाकी रहे बाकी रहे

बंडो की क्या काफिरो की कसम

बाकी रहे बाकी रहे

इन हसीनो में पर्दे की रसम

बाकी रहे बाकी रहे

गली गुच्छे में लड़खड़ते कदम

बड़े बदनाम होते है

नशे में झूमने वालो को

मैखने में सलाम होते है

ओ कुच्छ इस तरह जो अपने के

दरमिया बेनकाब हो

ओ कुच्छ इस तरह जो अपने के

दरमिया बेनकाब हो

तो गरूर ए ज़िन्नाटे

आँखो में शरम

बाकी रहे बाकी रहे

तो गरूर ए ज़िन्नाटे

आँखो में शरम

बाकी रहे बाकी रहे

चाँद सितारो की कद्र

जैसे रातो में होती है

हीरे की कद्र जैसे ज़ोहरी के

हाथो में होती है

चेहरा लिए हाथो में

दीदार ए हुस्न जन्नत कर ले

चेहरा लिए हाथो में

दीदार ए हुस्न जन्नत कर ले

आशिक़ो में यह तमन्ना

यह निज़म बाकी रहे बाकी रहे

आशिक़ो में यह तमन्ना

यह निज़म बाकी रहे बाकी रहे

आए हसीना गर हुस्न की

नुमाइश ना हो तो फरमाइश हो जाए

दीदार ए हुस्न का जो हक़्क़ ना मिले

तो गुज़ारिश हो जाए

फाक़र हो जाए उस इनायत पर

लब से मशाल्लाह निकले

फाक़र हो जाए उस इनायत पर

लब से मशाल्लाह निकले

नज़रे सजदा करे और

ाईतेराम बाकी रहे बाकी रहे

नज़रे सजदा करे और

ाईतेराम बाकी रहे बाकी रहे

इन हसीनो में पर्दे की रसम

बाकी रहे बाकी रहे

बंडो की क्या काफिरो की कसम

बाकी रहे बाकी रहे

इन हसीनो में पर्दे की रसम

बाकी रहे बाकी रहे

Nhiều Hơn Từ Kaushik

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích