आह आह आह आ
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
उह ऊई अम्मा ऊई अम्मा
पान ख़ाके सैय्याँ आता हैं रे देखो
ये बत्ती करदे गुल वो मेरी ये जान दिखता है सुन ना
अरे रे बेदर्दी सताए बाराह बजे
ना जारे ना झुलमी काहे तू गुस्सा करे
वो बोले रूको रानी देखो रानी दिलजानी
मरजानी मैं क्या करूँ
ऊई अम्मा
वो लड़का आँख मारे पिछे आता है सुनो
Powder से अट्तर से hero बनके आ टकराता है zero
City bus में अँधा लगाए कंधा खड़े
Cinema में बंदा ये अँधा आगे बढ़े
ये लड़का झोरा झोरी चोरा चोरी दिलचोरी करता है मैं क्या करूँ
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
फिर क्या हुआ लड़की
अय्यो रामा ये मेरा जीजू
ये क्या कर दिया
उसने चुपके नज़रे मिलाई
यह सच हैं
देखो ये पड़ोसी हैं मेरा
लगता हैं ये तंन का लूटेरा
खुद से बेगाना है ये कितना दीवाना है ये
सोचो ज़रा
जब चलूं रास्ते में तब accident तो अक्सर होता है
देखो
Once more
Typing class जब जाउ प्रेम पट्टी वो पढाता हैं
Aunty
Tailoring shop हो तो जवानी नापते हैं वो
चूड़ियाँ जहाँ पहनु हाथो को मलते हैं वो
हाय सोचो इसे रोको किसे रोको जिसे देखूं
मरता हैं वो आ हन
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
Secrete तुम से चुपके बता दू बोलो बोलो
Teasing उनका अच्छा हैं मानो हाआ
कोरी किश्मैइश कमसीन कली हूँ
छोरा ढूँढे मैं सपने देखूं
पिया पिया करे जिए मोरा पिया मैं क्या करूँ
ऊई अम्मा ऊई अम्मा
आँख लगी तो दिल यह गाता हैं झाँको
अच्छा
रोको ना छोरा ठंड लागे तेरे यह नज़र दिल को
भरी जवानी में कभी वो आग तो लगा
परेशानी है माँ ज़रा तू जल्दी से बता
तो बोलो कैसे कहू क्या करू जिया मरु कैसे रहु ये तो बता
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
चूक चूक तारा तारा चूक चूक तारा
ऊई अम्मा वो लड़का आँख मारे पीछे आता है
सुनो आए
जब चलूं रस्ते में accident तो अक्सर होता है
उसके बाद अह हा
City bus में अँधा लगाए कंधा खड़े
Tailoring shop हो तो जवानी नापते हैं वो
अरे रे हाय हाय हाय मैं क्या करू