menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Saara Saara Din Tum Kaam Karoge

Kavita Krishnamurthyhuatong
said_atiguihuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
सारा सारा दिन तुम काम करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

रात को तुम आराम करोगे?

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

सारा सारा दिन तुम काम करोगे

प्यार कब करोगे?

रात को तुम आराम करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

सारा सारा दिन तुम काम करोगे

मौसम, मौसम है दीवानों का

मत लो नाम बहानों का

मौसम है दीवानों का

मत लो नाम बहानों का

कब तक करते रहोगे ख़ून

यूं ख़ून मेरे अरमानों का

कब तक नींद खराब करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

सारा सारा दिन तुम काम करोगे

प्यार कब करोगे?

रात को तुम आराम करोगे?

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

रुत है, हो

रुत है प्यासी शामों की

तुमको पड़ी है कामों की

रुत है प्यासी शामों की

तुमको पड़ी है कामों की

मेरे दो नैनो में मस्ती

भरी है 100-100 जामों की

खाली कब ये जाम करोगे?

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

सारा सारा दिन तुम काम करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

रात को तुम आराम करोगे?

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

आ...

आ...

आ...

आ...

प्यार का नाम लिखो ऊपर

प्यार का नाम लिखो ऊपर

बाक़ी सारे नामों से

ना जाने कब मिलेगी फुर्सत

तुमको अपने कामों से

प्यार का नाम लिखो ऊपर

बाक़ी सारे नामों से

ना जाने कब मिलेगी फुर्सत

तुमको अपने कामों से

कब ये जरुरी काम करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

ओ, सारा सारा दिन तुम काम करोगे

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

रात को तुम आराम करोगे?

प्यार कब करोगे? प्यार कब करोगे?

प्यार कब करोगे?

प्यार कब करोगे?

Nhiều Hơn Từ Kavita Krishnamurthy

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích