menu-iconlogo
logo

Bhole O Bhole R

logo
Lời Bài Hát
भोले ओ भोले

तू रूठा दिल टूटा

मेरे यार को मना दे

वो प्यार फिर जगा दे

मेरे यार को मना दे

वो प्यार फिर जगा दे

भोले ओ भोले

वो बिछडा तो कसम से

फिर मैं न जी सकूंगा

मेरे भोले तेरे जैसे

मैं ज़हर न पी सकूंगा

ज़िस्म हूँ मैं वो जान है मेरी

उसको नहीं पहचान है मेरी

ज़िस्म हूँ मैं वो जान है मेरी

उसको नहीं पहचान है मेरी

प्यार मेरा तू जाने

मेरे यार को मना दे

वो प्यार फिर जगा दे

भोले ओ भोले

क्या होगा फिर तेरा

गौरी जो रूठ जाए

शंकर तेरे माथे

का चंदा जो टूट जाए

डम डम डम डमरू न बाजे

बम बम बम फिर तू न नाचे

डम डम डम डमरू न बाजे

बम बम बम फिर तू न नाचे

यार अगर न माने

मेरे यार को मना दे

वो प्यार फिर जगा दे

मेरे यार को मना दे

वो प्यार फिर जगा दे

भोले ओ भोले....

Bhole O Bhole R của Kishor Kumar Ji - Lời bài hát & Các bản Cover