menu-iconlogo
huatong
huatong
kishor-kumar-khilte-hain-gul-yahan-cover-image

Khilte Hain Gul Yahan

Kishor Kumarhuatong
nesrinfohuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ह्म्म्म्म......

खिलते हैं गुल यहाँ

खिल के बिखरने को

खिलते हैं गुल यहाँ

खिल के बिखरने को

मिलते हैं दिल यहाँ

मिल के बिछड़ने को

खिलते हैं गुल यहाँ

कल रहे ना रहे

मौसम ये प्यार का

कल रुके ना रुके

डोला बहार का

कल रहे ना रहे

मौसम ये प्यार का

कल रुके ना रुके

डोला बहार का

चार पल मिले जो आज

प्यार में गुज़ार दे

खिलते हैं गुल यहाँ

खिल के बिखरने को

खिलते हैं गुल यहाँ

हो..ओ...

हो..ओ..

हो..हो..

हो..हो..

हा...

झीलों के होंठों पर

मेघों का राग है

फूलों के सीने में

ठंडी ठंडी आग है

झीलों के होंठों पर

मेघों का राग है

फूलों के सीने में

ठंडी ठंडी आग है

दिल के आइने में तू

ये समां उतार दे

खिलते हैं गुल यहाँ

खिल के बिखरने को

खिलते हैं गुल यहाँ

प्यासा है दिल सनम

प्यासी ये रात है

होंठों मे दबी दबी

कोई मीठी बात है

प्यासा है दिल सनम

प्यासी ये रात है

होंठों मे दबी दबी

कोई मीठी बात है

इन लम्हों पे आज तू

हर ख़ुशी निसार दे

खिलते हैं गुल यहाँ

खिल के बिखरने को

मिलते हैं दिल यहाँ

मिल के बिछड़ने को

खिलते हैं गुल यहाँ

Nhiều Hơn Từ Kishor Kumar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích