menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Gahre Halke Halke Gahre Duniya

Kishore Da/Lata Jihuatong
godisliefde1huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
ग़हरे हलके हलके ग़हरे

छाये शाम के साए

धीरे धीरे हौले हौले

दिल की धड़कन गाये

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

तन में जागी है अगड़ाईयां

ग़हरे हलके हलके ग़हरे

छाये शाम के साए

धीरे धीरे हौले हौले

दिल की धड़कन गाये

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

तन में जागी है अगड़ाईयां

मौसम ये क्या नयी रीत है

मौसम ये क्या नयी रीत है

ठंडी हवाओ में संगीत है

पुरवा सन सन

ग़ुन्जे बन बन,

कोयल शोर मचाए

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

धीमी धीमी है शहनाईयां

पलकों पे जैसे घटा छा गयी

पलकों पे जैसे घटा छा गयी

बाहों के घेरे में मैं आ गयी

बरखा धर धर

बरसे झर झर

मन में आग लगाये

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

भीगी भीगी है परछाईयां

रंगीन दिल के फँसाने हुये

रंगीन दिल के फँसाने हुये

हम तुम तो जैसे दिवाने हुये

मेहकी मेहकी बहकी बहकी

रुत ने होश उड़ाये

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

गुल्शन गुल्शन है रुस्वाईयां

ग़हरे हलके हलके ग़हरे

छाये शाम के साए

धीरे धीरे हौले हौले

दिल की धड़कन गाये

तुम हो मैं हूँ और तन्हाईयां,

तन में जागी है अगड़ाईयां.

Nhiều Hơn Từ Kishore Da/Lata Ji

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích