menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kisi Ko Khona Kisi Ko Pana

Kishore Kumar/Asha Bhosle/Preeti Sagar/priyahuatong
one2muchhuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
किसी को खोना किसी को पाना

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

मिल गया मिल गया ढूंढे जिसको दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

मिल गया मिल गया ढूंढे जिसको दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

सैकड़ो जातां से तुम तो मिले

क्यों नहीं लगा लू चुम ले गले

सैकड़ो जातां से तुम तो मिले

क्यों नहीं लगा लू चुम ले गले

कितना खुश है देखो आज दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

रोज़ मम्मी तुम संग खेलेंगे

हम कभी पापा को साथ न लेंगे

रोज़ मम्मी तुम संग खेलेंगे

हम कभी पापा को साथ न लेंगे

तुम ही संग अब लगता है ये दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

साथ मैं भी खेलता पर क्या करूँ

प्यार से भी तुमको छू नहीं पाव

खुश रहो तुम प्यारो मेरे बिना

दुःख दिया को मैंने माफ़ कर देना

क्या कहूँ कितना रोये मेरा दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

Nhiều Hơn Từ Kishore Kumar/Asha Bhosle/Preeti Sagar/priya

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích