menu-iconlogo
logo

gum hai kisi ke pyar mein

logo
Lời Bài Hát
गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम

पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं

मैं उसका नाम

हाय राम हाय राम

हो गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम

पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं

मैं उसका नाम

हाय राम हाय राम

सोचा है एक दिन

मैं उससे मिल के

कह डालूँ अपने

सब हाल दिल के

और कर दूँ जीवन उसके हवाले

फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले

मैं तो उसका रे

हुआ दीवाना

अब तो जैसा भी

मेरा हो अंजाम

हो गुम है किसी के

प्यार में दिल सुबह शाम

पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं

मैं उसका नाम

हाय राम हाय राम

चाहा है तुमने

जिस बावरी को

वो भी सजनवा

चाहे तुम्हीं को

नैना उठाए तो प्यार समझो

पलकें

gum hai kisi ke pyar mein của Kishore Kumar/Lata Ji - Lời bài hát & Các bản Cover