menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Dil Ne Tadap Ke Jab Naam Tera Pukara

Kishore Kumarhuatong
rogannehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आ जा हो आ जा

आ जा हो आ जा

आ जा हो आ जा

के मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

कहाँ से न जाने चला आया

ये मौसम प्यारा प्यारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

आ जा हो आ जा

आ जा हो आ जा

तेरे रस्ते पे मैं

आँखें बिछाये बैठा हूँ

तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया

सजाये बैठा हूँ

तेरे रस्ते पे मैं

आँखें बिछाये बैठा हूँ

तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया

सजाये बैठा हूँ

देखें तेरी नज़रों को भाये

ना भाये ये नज़ारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

तेरा मेरा प्यार इक

राज़ ही रहता तो अच्छा था

सोज़ ना बनता ये साज़ ही

रहता तो अच्छा था

तेरा मेरा प्यार इक

राज़ ही रहता तो अच्छा था

सोज़ ना बनता ये साज़ ही

रहता तो अच्छा था

जाने क्या होगा जब होगा

ये मिलन ये हमारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

धड़क रहा है दिल

दिल को मैं कैसे समझाऊँ

तुझसे मिलूँ या मिले बिन

यहाँ से चला जाऊँ

धड़क रहा है दिल

दिल को मैं कैसे समझाऊँ

तुझसे मिलूँ या मिले बिन

यहाँ से चला जाऊँ

ऐसा न हो तू ये दिल तोड़े

ज़माना हँसे सारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

ओ मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

कहाँ से न जाने चला आया

ये मौसम प्यारा प्यारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

मेरे दिल ने तड़प के

जब नाम तेरा पुकारा

आ जा हो आ जा

आ जा हो आ जा

Nhiều Hơn Từ Kishore Kumar

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích