menu-iconlogo
huatong
huatong
kishore-kumarasha-bhosle-hum-jab-honge-saath-saal-ke-cover-image

Hum Jab Honge Saath Saal Ke

Kishore Kumar,Asha Bhoslehuatong
pkpranmyahuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
क्या

हम जब होगे साथ साल के

और तुम होगी पचपन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

क्या क्या क्या हम्म बहहहह हम्म

हम जब होगे साथ साल

के और तुम होगी पचपन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

हम जब होगे साथ साल के

और तुम होगी पचपन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

तुम जब होगे साथ साल के

और मई हूँगी पचपन की

प्रीत की ज्योत जलाओगी मई

तब भी अपने बचपन की

हाँ बाहों का सहारा हो

जब लकड़ी क्यों हम टेकेंगे

आँख भले धुंधली हो

जाए दिल की नज़र से देखेंगे

हाँ बाहों का सहारा हो

जब लकड़ी क्यों हम टेकेंगे

आँख भले धुंधली हो

जाए दिल की नज़र से देखेंगे

आँखों में तुम

यूँ ही देखना

आँखों में तुम

यूँ ही देखना क्या

है ज़रूरत दरपन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

तुम जब होगे साथ साल के

और मई हूँगी पचपन की

प्रीत की ज्योत जलाओगी मै तब

भी अपने बचपन की

रूप की ये मस्तानी धुन

एक दिन तो ढल जाएगी

और क़िस्मत भी चहरे पे

समय का रंग मिल जाएगी

हाँ रूप की ये मस्तानी धुन

एक दिन तो ढल जाएगी

और क़िस्मत भी चहरे पे

समय का रंग मिल जाएगी

तुम तब कहीं बदल ना जाना

तुम तब कहीं बदल ना जाना

कसम तुम्हे इस धडकन की

बोलो प्रीत निभाओगे ना

तब भी अपने बचपन की

हाँ थड़ी में तुम स्वेटर बोना

हम लकड़ी चुन लाएगे

बच्चो के सैग बच्चे बन

कर हम दोनों तुतलायेगे

हाँ

थड़ी में तुम स्वेटर बोना

हम लकड़ी चुन लाएगे

बच्चो के सैग बच्चे

बन कर हम दोनों तुतलायेगे

मिलजुल कर हम साथ रहेंगे

मिलजुल कर हम साथ रहेंगे

बात न होगी अनबन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

तुम जब होगे साथ साल के

और मई हूँगी पचपन की

प्रीत की ज्योत जलाओगी मई

तब भी अपने बचपन की

हम जब होगे साथ साल के

और तुम होगी पचपन की

बोलो प्रीत निभाओगी ना

तब भी अपने बचपन की

ल ल ला ला ला ला ला ला ला

Nhiều Hơn Từ Kishore Kumar,Asha Bhosle

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích