menu-iconlogo
logo

Abhi Abhi

logo
Lời Bài Hát
अभी अभी तोह मिले हो

अभी ना करो छूटने की बात

अभी अभी तोह पसंद आये हो

अभी अभी रूठने की बात

अभी अभी तोह रौशनी आई

अभी ना करो मुंह छुपाने की बात

अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है

अभी अभी थम जाने की बात

हम तोह हारे महिया रे

मूँदे नैना नीन्द तिहारे

हम तोह हारे महिया रे

मूँदे नैना नीन्द तिहारे

तेरी बाज़ुओं में मेरी चाहतें समाये

तेरी धडकनों को मेरी धड़कनें सुनाये

तेरी ख्वाहिशो से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं

तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है

क्या सुकूं क्या जूनून हमनवा

अभी अभी दिल की सुनी है

अभी न करो ज़माने की बात

अभी अभी बातें रुकी हैं

अभी अभी दोहराने की बात

अभी अभी आवारगी आयी

अभी न करो सँभालने की बात

अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है

अभी अभी थम जाने की बात

वह हर सुबह तोह बेवजह हो

के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात

हर सुबह तोह बेवजह हो

के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात

तेरी बाज़ुओं में मेरी चाहतें समाये

तेरी धडकनों को मेरी धड़कनें सुनाये

तेरी ख्वाहिशो से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं

तेरी करवटों से मेरी दास्तां बयां है

क्या सुकूं क्या जूनून हमनवा

हम तोह हारे महिया रे

मूँदें नैना नीन्द तिहारे

हम तोह हारे महिया रे

मूँदें नैना नीन्द तिहारे

Abhi Abhi của K.K - Lời bài hát & Các bản Cover