menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aha Ko Chahiye

K.L.Saigalhuatong
nuenevoiehuatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक

कौन जीता है तेरे

हाँ कौन जीता है तेरे ज़ुल्फ़ के सर होने तक

कौन जीता है कौन जीता है तेरे ज़ुल्फ़ के सर होने तक

कौन जीता है

आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब

आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब

दिल का क्या रंग करूँ खून-ए-जिगर होने तक

हो दिल का क्या रंग करूँ खून-ए-जिगर होने तक

हाँ दिल का क्या रंग करूँ

हम ने माना के तगाफ़ूल न करोगे लेकिन

हम ने माना के तगाफ़ूल न करोगे लेकिन

हम ने माना के तगाफ़ूल न करोगे लेकिन

खाक हो जाएंगे

खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होने तक

हो खाक हो जाएंगे

हम तुम को खबर होने तक खाक हो जाएंगे

शक नज़र देश नही

शक नज़र देश नही

फ़ुर्सत के हसीन ख्वाब क्व खातिर

गर्मी ए बजम है

गर्मी ए बजम है

एक रक्त शरण होने तक हो

गर्मी ए बजम है

एक रक्त शरण होने तक हो

गर्मी ए बजम हा

ग़म-ए-हस्ती का असद किससे हो जुज़-मर्ग-ए-इलाज

ग़म-ए-हस्ती का असद किससे हो जुज़-मर्ग-ए-इलाज

शम्मा हर रंग में जलती है सहर होने तक

शम्मा हर रंग में

Nhiều Hơn Từ K.L.Saigal

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích