menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Vaaste x O Mere Dil - Knockwell Mashup

Knockwell/Sachin-Jigar/Altamash Faridi/Varun Jainhuatong
nicolebailey322huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

चाँद तारों से कहो अभी ठहरें ज़रा

चाँद तारों से कहो की अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाऊंगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके

ओ, मेरे दिल के चैन (बाद लाऊंगा)

ओ, मेरे दिल के चैन

चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए

हो हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली

रहना ज़रा बचके हम्म हम्म हम्म (चैन आए मेरे)

हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली (दिल को, दुआ कीजिए)

रहना ज़रा बचके हम्म हम्म

हो देखा जाये तो वैसे अपने तो सारे पैसे

रहके ज़मीन पे ही सारे वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे

अम्बर तक जाना ही फ़िज़ूल है

अपना ही साया देख के तुम

जान-ए-जहाँ, शरमा गए

अभी तो ये पहली मंज़िल है

तुम तो अभी से घबरा गए

मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आऊंगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा (चैन आए मेरे)

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाऊंगा (दिल को, दुआ कीजिए)

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाऊंगा

बाँध लाउ हो

हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली

रहना ज़रा बचके हम्म हम्म हम्म

हम है ज़रा हटके जनाब-ऐ-आली

रहना ज़रा बचके हम्म हम्म

चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए

Nhiều Hơn Từ Knockwell/Sachin-Jigar/Altamash Faridi/Varun Jain

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích