menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

B.I.G.

KSHMR/Harjas Harjaayi/Punahuatong
mommyiluvu2854huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
आजकल उनका भी खुल रहा है मुँह, जिनको बोलना सिखाया हमने

कभी किसी का बुरा नहीं करा पर बुरों को सताया हमने

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

भेजा गरम हुआ तो फ़िर page'on को मैं भरूँ

जलते हैं साले, बड़े stage'on पे मैं चढ़ूँ

ना भेजूँ लड़के बिना बोले भस्म करूँ

इंसान हो या जानवर, मैं भोले पसन्द करूँ

मैं chill करता दिखूँ इन्हें बड़े से मकान में

बनाता नहीं मैं बानवे, है गूदा मेरी जान में

छेड़ता मैं रेहता इन बालकों को जान के

उपरवाले से होती हैं बातें आसमान में

तो मुँह मैं क्यूँ लगूँ? क्यूँ करूँ इन्हें अमर?

Scorpio ये लड़के, और भाई तेरा Hummer

ज़ोर से तू कश मार, कस ले तू कमर

KSHMR मेरे साथ, international है पकड़ (Yeah)

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

Star हूँ मैं तेरे लिए तारे ना लाऊँ

मेरी चाँद तक है पहुँच, तुम्हें कैसे बताऊँ?

इन्हें पता मेरा काम, फ़िर मैं क्यूँ ही जताऊँ?

Gang-gang छोड़ी, ख़ुद से ही मैं मिलने लगा हूँ

सारे यार दगाबाज़, रखा राज़ मैंने पास

मैं भूल गया past, लिखूँ आज इतिहास

ढूंढता हूँ मोक्ष, मुझे मिल जाए काश

बना सबका मैं गुरू क्यूँकि गुरू का मैं दास

मेरे पैर मत छू, मुझे गले से लगा

तेरी hype उड़ जाएगी जब चलेगी हवा

हूँ मैं कौन, शायद तुझे नहीं पता

सोने-चांदी की नहीं chain, पर है कीमती गला (Yeah)

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

काफ़ी बड़ा हो गया हूँ मैं, कोई परवाह नहीं मारी

कल ही देखी तेरी नारी, मेरी adhgi garaari

इन्हें लगता मैं मुँह, मेरी गलती है सारी

ज़िंदगी ने तेरी मारी, तेरे करम हुए भारी

(तेरी नारी, adhgi garaari)

(Yeah, ah-ah, yeah)

Nhiều Hơn Từ KSHMR/Harjas Harjaayi/Puna

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích