menu-iconlogo
huatong
huatong
kumar-sanusadhana-sargam-jab-koi-baat-cover-image

Jab Koi Baat

Kumar Sanu/Sadhana Sargamhuatong
silver_doller01huatong
Lời Bài Hát
Bản Ghi
जब कोई बात बिगड़ जाए

जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

जब कोई बात बिगड़ जाए

जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

ना कोई है, ना कोई था, ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

हो, चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ

तुम अगर अँधेरों में ना छोड़ना मेरा हाथ

हो, चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ

तुम अगर अँधेरों में न छोड़ना मेरा हाथ

जब कोई बात बिगड़ जाए

जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए

तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा

ना कोई है, ना कोई था, ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

वफ़ादारी की वो रश्में, निभाऐंगे हम-तुम क़समें

एक भी साँस ज़िंदगी की, जब तक हो अपने बस में

वफ़ादारी की वो रश्में, निभाऐंगे हम-तुम क़समें

एक भी साँस ज़िंदगी की, जब तक हो अपने बस में

जब कोई बात बिगड़ जाए

जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

जब कोई बात बिगड़ जाए

जब कोई मुश्क़िल पड़ जाए

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

ना कोई है, ना कोई था, ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा

Nhiều Hơn Từ Kumar Sanu/Sadhana Sargam

Xem tất cảlogo

Bạn Có Thể Thích