इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
दर्द बड़ा तड़पाएगा
तुम्हें आएगा ना चैन कहीं
कोई भी ना दिल बहलाएगा
इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
दर्द बड़ा तड़पाएगा
तुम्हें आएगा ना चैन कहीं
कोई भी ना दिल बहलाएगा
इश्क़ किया है, दर्द लिया है
कौन मुझे समझाएगा?
मुझको है पता मेरे दिल को, सनम
बेचैनी में भी चैन आएगा
इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
ना किसी से दिल लगाना, नींदें अपनी ना गँवाना
ना किसी से दिल लगाना, नींदें अपनी ना गँवाना
नींद तो क्या, दे दूँ मैं जाँ, रोके रुके ना ये तूफ़ाँ
नींद तो क्या, दे दूँ मैं जाँ, रोके रुके ना ये तूफ़ाँ
अब ऐसी बातों से क्या डरना
क्या डरना, क्या डरना
इश्क़ किया है, दर्द लिया है
कौन मुझे समझाएगा?
मुझको है पता मेरे दिल को, सनम
बेचैनी में भी चैन आएगा
इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
मैं बताऊँ इश्क़ क्या है? दर्द-ए-दिल की ये दवा है
मैं बताऊँ इश्क़ क्या है? दर्द-ए-दिल की ये दवा है
दिल की सदा दिलदार सुनो, प्यार क्या जिसमें दर्द ना हो
दिल की सदा दिलदार सुनो, प्यार क्या जिसमें दर्द ना हो
दिल जो कहे वो ही करना
वो ही करना, वो ही करना
इश्क़ करोगे तो दर्द मिलेगा
दर्द बड़ा तड़पाएगा
मुझको है पता मेरे दिल को, सनम
बेचैनी में भी चैन आएगा
इश्क़ किया है, दर्द लिया है
कौन मुझे समझाएगा?
ओ, मुझको है पता मेरे दिल को, सनम
बेचैनी में भी चैन आएगा